Ghazals of Aziz Warsi
नाम | अज़ीज़ वारसी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aziz Warsi |
जन्म की तारीख | 1921 |
मौत की तिथि | 1989 |
ये हम पर लुत्फ़ कैसा ये करम क्या
उस ने मिरे मरने के लिए आज दुआ की
तिरी तलाश में निकले हैं तेरे दीवाने
तिरी महफ़िल में फ़र्क़-ए-कुफ़्र-ओ-ईमाँ कौन देखेगा
सोज़िश-ए-ग़म के सिवा काहिश-ए-फ़ुर्क़त के सिवा
शीशा लब से जुदा नहीं होता
ख़ुशी महसूस करता हूँ न ग़म महसूस करता हूँ
जहाँ में हम जिसे भी प्यार के क़ाबिल समझते हैं
इतने नज़दीक से आईने को देखा न करो
हर जगह आप ने मुम्ताज़ बनाया है मुझे
इक हम कि उन के वास्ते महव-ए-फ़ुग़ाँ रहे
दिल में हमारे अब कोई अरमाँ नहीं रहा
आख़िर-ए-शब वो तेरी अंगड़ाई