अज़ीज़ तमन्नाई कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का अज़ीज़ तमन्नाई
नाम | अज़ीज़ तमन्नाई |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aziz Tamannai |
जन्म की तारीख | 1926 |
ये ग़म नहीं कि मुझ को जागना पड़ा है उम्र भर
थपकियाँ देते रहे ठंडी हवा के झोंके
हज़ार बार आज़मा चुका है मगर अभी आज़मा रहा है
हमीं ने ज़ीस्त के हर रूप को सँवारा है
एक सन्नाटा था आवाज़ न थी और न जवाब
अब कौन सी मता-ए-सफ़र दिल के पास है
याद
तसमा-ए-पा
सिफ़र
सफ़र मुदाम सफ़र
क़िस्सा-ए-दर्द
परछाइयाँ
मुराजअत
मुजस्समा
मेरी आहट
कहानी
हयूला
हर आईना इक अक्स-ए-नौ ढूँडता है
चाँदनी रात में
ज़िंदगी यूँ तो गुज़र जाती है आराम के साथ
यूँही कटे न रहगुज़र-ए-मुख़्तसर कहीं
उठा के मेरे ज़ेहन से शबाब कोई ले गया
उसी ने साथ दिया ज़िंदगी की राहों में
उफ़ुक़ के उस पार कर रहा है कोई मिरा इंतिज़ार शायद
पाते हैं कुछ कमी सी तस्वीर-ए-ज़िंदगी में
ख़ल्वत हुई है अंजुमन-आरा कभी कभी
करते रहे तआ'क़ुब-ए-अय्याम उम्र-भर
करो तलाश हद-ए-आसमाँ मिलने न मिले
जिस को चलना है चले रख़्त-ए-सफ़र बाँधे हुए
हर एक रंग में यूँ डूब कर निखरते रहे