कमाल-ए-हुस्न का जब भी ख़याल आया है
कमाल-ए-हुस्न का जब भी ख़याल आया है
मिसाल-ए-शे'र तिरा नाम दिल पे उतरा है
मैं अपने आप को देखूँ तो किस तरह देखूँ
कि मेरे गिर्द मिरी ज़ात ही का पर्दा है
मैं फ़लसफ़ी न पयम्बर कि राह बतलाऊँ
हर एक शख़्स मुझी से सवाल करता है
ये सच है मैं भी तग़य्युर की ज़द से बच न सका
सवाल ये है कि तू भी तो कितना बदला है
तिरे ख़ुलूस की चादर सिमट गई शायद
मिरा वजूद मुझे अजनबी सा लगता है
अभी तो हालत-ए-दिल का सुधार है मुश्किल
अभी तो तेरी जुदाई का ज़ख़्म ताज़ा है
'अज़ीज़' अपने तज़ादात ही मिटा डालो
ये कौन पूछ रहा है ज़माना कैसा है
(738) Peoples Rate This