आह-ए-बे-असर निकली नाला ना-रसा निकला
आह-ए-बे-असर निकली नाला ना-रसा निकला
इक ख़ुदा पे तकिया था वो भी आप का निकला
काश वो मरीज़-ए-ग़म ये भी देखता आलम
चारागर ये क्या गुज़री दर्द जब दवा निकला
अहल-ए-ख़ैर डूबे थे नेकियों की मस्ती में
जो ख़राब-ए-सहबा था बस वो पारसा निकला
ख़िज़्र जान कर हम ने जिस से राह पूछी थी
आ के बीच जंगल में क्या बताएँ क्या निकला
गिर गया अँधेरे में तेरे मेहर का सूरज
दर्द के समुंदर से चाँद याद का निकला
इश्क़ क्या हवस क्या है बंदिश-ए-नफ़स क्या है
सब समझ में आया है तू जो बेवफ़ा निकला
जिस ने दी सदा तुम को शम्अ' बन के ज़ुल्मत में
रह-गज़ीदगाँ देखो किस का नक़्श-ए-पा निकला
इक नवा-ए-रफ़्ता की बाज़गश्त थी 'क़ैसी'
दिल जिसे समझते थे दश्त-ए-बे-सदा निकला
(1153) Peoples Rate This