Khawab Poetry of Aziz Nabeel
नाम | अज़ीज़ नबील |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aziz Nabeel |
जन्म की तारीख | 1976 |
जन्म स्थान | Qatar |
गुज़र रहा हूँ किसी ख़्वाब के इलाक़े से
ये किस मक़ाम पे लाया गया ख़ुदाया मुझे
सुनो मुसाफ़िर! सराए-जाँ को तुम्हारी यादें जला चुकी हैं
सर-ए-सहरा-ए-जाँ हम चाक-दामानी भी करते हैं
मैं नींद के ऐवान में हैरान था कल शब
ख़याल-ओ-ख़्वाब का सारा धुआँ उतर चुका है
ख़ाक चेहरे पे मल रहा हूँ मैं
बातों में बहुत गहराई है, लहजे में बड़ी सच्चाई है
अगरचे ज़ेहन के कश्कोल से छलक रहे थे
आँखों के ग़म-कदों में उजाले हुए तो हैं
आएँगे नज़र सुब्ह के आसार में हम लोग