जल्वा दिखलाए जो वो अपनी ख़ुद-आराई का
जल्वा दिखलाए जो वो अपनी ख़ुद-आराई का
नूर जल जाए अभी चश्म-ए-तमाशाई का
रंग हर फूल में है हुस्न-ए-ख़ुद-आराई का
चमन-ए-दहर है महज़र तिरी यकताई का
अपने मरकज़ की तरफ़ माइल-ए-परवाज़ था हुस्न
भूलता ही नहीं आलम तिरी अंगड़ाई का
उफ़ तिरे हुस्न-ए-जहाँ-सोज़ की पुर-ज़ोर कशिश
नूर सब खेंच लिया चश्म-ए-तमाशाई का
देख कर नज़म-ए-दो-आलम हमें कहना ही पड़ा
ये सलीक़ा है कसे अंजुमन-आराई का
कल जो गुलज़ार में हैं गोश-बर-आवाज़ 'अज़ीज़'
मुझ से बुलबुल ने लिया तर्ज़ ये शेवाई का
(755) Peoples Rate This