वो साअ'त सूरत-ए-चक़माक़ जिस से लौ निकलती है
वो साअ'त सूरत-ए-चक़माक़ जिस से लौ निकलती है
तलाश-ए-आदमी के ज़ाविए क्या क्या बदलती है
कभी इक लौ से शश्दर है कभी इक ज़ौ से हैराँ है
ज़मीं किस इंकिशाफ़-ए-नार से यारब पिघलती है
तग़य्युर की सदी है आतिशीं ख़्वाबों की पैकारें
रसद-गाहों के आईनों में इक ता'बीर ढलती है
नज़र को इक उफ़ुक़ ताज़ा-रुख़ी से तेरी मिलता है
वफ़ा उस फ़ासले का राज़ पा कर ख़ुद सँभलती है
निगाह-ए-नाज़ सब रम्ज़-ए-मोहब्बत कह गई आख़िर
ख़िरद की पर्दा-दारी क्या कफ़-ए-अफ़सोस मलती है
लहू में आप जल उठती है कोई शम-ए-ख़ल्वत सी
विसाल-अंदाज़ उस के ख़्वाब में जब रात ढलती है
रिवायत की क़नातें जिस हवा से जलने वाली हैं
सवाद-ए-एशिया में वो हवा अब तेज़ चलती है
वरक़ इक धुँद का ताज़ा तग़य्युर जब उलटता है
तराशीदा रुख़-ए-अल्मास सी इक लौ निकलती है
(797) Peoples Rate This