करम का और है इम्काँ खुले तो बात चले
करम का और है इम्काँ खुले तो बात चले
इस इल्तिफ़ात का उनवाँ खुले तो बात चले
किस इंतिज़ार में थी रूह-ए-ख़ुद-नुमाई-ए-गुल
बरस के अब्र-ए-बहाराँ खुले तो बात चले
कुछ अब के हम भी कहें उस की दास्तान-ए-विसाल
मगर वो ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ खुले तो बात चले
जफ़ा ये सिलसिला-ए-सद-हज़ार-उनवाँ है
क़मीस-ए-यूसुफ़-ए-कनआँ खुले तो बात चले
सफ़र है और सितारों का इक बयाबाँ है
मुसाफ़िरी का भी इम्काँ खुले तो बात चले
तिलिस्म-ए-शेवा-ए-याराँ खुला तो कुछ न हुआ
कभी ये हब्स-ए-दिल-ओ-जाँ खुले तो बात चले
सुलग रहा है उफ़ुक़ बुझ रही है आतिश-ए-महर
रुमूज़-ए-रब्त-ए-गुरेज़ाँ खुले तो बात चले
(743) Peoples Rate This