Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_27a12c1rvgkf6o2nuuv46e8mo0, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
हिकायत-ए-हुस्न-ए-यार लिखना हदीस-ए-मीना-ओ-जाम कहना - अज़ीज़ हामिद मदनी कविता - Darsaal

हिकायत-ए-हुस्न-ए-यार लिखना हदीस-ए-मीना-ओ-जाम कहना

हिकायत-ए-हुस्न-ए-यार लिखना हदीस-ए-मीना-ओ-जाम कहना

अभी वही कार-ए-आशिक़ाँ है सुकूत-ए-ग़म का कलाम कहना

उफ़ुक़ तग़य्युर की तेज़ लौ से पिघल रहा है बदल रहा है

मगर इस अहवाल-ए-वाक़ई को लिखें न वो मेरे नाम कहना

हज़ार हाथों से मैं ने जिस को सँभाल रक्खा था ज़िंदगी में

चराग़-बर-कफ़ बिसात-ए-दिल पर खड़ी हुई है वो शाम कहना

अगर तिरी आस्तीन-ए-तर को ख़बर नहीं दास्तान-ए-ग़म की

ज़माना उनवान-ए-ताज़ा-तर से सुना गया ना-तमाम कहना

धोवें में इक ताइर-ए-नवा-गर ने आतिश-ए-गुल पे जान दे दी

रग-ए-गुलू में जली हुई लय चमक गई ज़ेर-ए-दाम कहना

हम ऐसे जादा-तराज़-ए-सहरा निकल ही आते हैं चंद आख़िर

सुख़न को उस्लूब-ए-ज़िंदगी का दिया है हम ने ही नाम कहना

कभी कभी तो लहक सा उठता है बर्क़-ओ-बाराँ की चशमकों में

किसी अदा-ए-विसाल-सामाँ का ख़ंजर-ए-बे-नियाम कहना

उतर गया दिल में ज़हर-ए-काकुल निसार इक सर्व-ए-दिल-सताँ के

फ़ुसून-ए-चारा-गरी से गुज़रा मोहब्बतों का पयाम कहना

ख़याल-ए-यारान-ए-कू-ब-कू से नज़र है इक मातम-ए-नज़ारा

दम-ए-हरीफ़ान-ए-बे-सुबू से नफ़स है बे-नंग-ओ-नाम कहना

अभी तो कुछ लोग ज़िंदगी में हज़ार सायों का इक शजर हैं

उन्हीं के सायों में क़ाफ़िले कुछ ठहर गए बे-क़याम कहना

ख़ुदा तुझे आफ़ियत की आबादियों में नौरस सफ़ीर रक्खे

उधर के दीवार-ओ-दर सलामत मिरी तरफ़ से सलाम कहना

(1014) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Hikayat-e-husn-e-yar Likhna Hadis-e-mina-o-jam Kahna In Hindi By Famous Poet Aziz Hamid Madni. Hikayat-e-husn-e-yar Likhna Hadis-e-mina-o-jam Kahna is written by Aziz Hamid Madni. Complete Poem Hikayat-e-husn-e-yar Likhna Hadis-e-mina-o-jam Kahna in Hindi by Aziz Hamid Madni. Download free Hikayat-e-husn-e-yar Likhna Hadis-e-mina-o-jam Kahna Poem for Youth in PDF. Hikayat-e-husn-e-yar Likhna Hadis-e-mina-o-jam Kahna is a Poem on Inspiration for young students. Share Hikayat-e-husn-e-yar Likhna Hadis-e-mina-o-jam Kahna with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.