आज मुक़ाबला है सख़्त मीर-ए-सिपाह के लिए
आज मुक़ाबला है सख़्त मीर-ए-सिपाह के लिए
हो गए सर कई क़लम एक कुलाह के लिए
ताज़ा-रुख़ी-ए-काएनात ढूँड रही है आइना
जुस्तुजू है हज़ार में एक गवाह के लिए
खुल ही गया तिलिस्म-ए-दोस्त ऐन विसाल में कि थी
इक शब-ए-हिज्र ज़िंदगी लज़्ज़त-ए-आह के लिए
इक शब-ए-ख़ुद-नुमाई में इस्मत-ए-बे-मक़ाम ने
कितने सवाल कर लिए रम्ज़-ए-गुनाह के लिए
सूरत-ए-गर्द कारवाँ है ग़म-ए-मंज़िल-ए-जहाँ
ख़्वाब-ए-जुनून-ए-ताज़ा-कार चाहिए राह के लिए
आतिश-ए-कीमिया-गिराँ काम न आ सकी कोई
सुर्मा है ख़ाक-ए-दिल मिरी चश्म-ए-सियाह के लिए
मेरी ख़ुद-आगही भी कि तेरे विसाल ने तलब
हिज्र-ए-हज़ार-शब के ब'अद एक गुनाह के लिए
(688) Peoples Rate This