मुझे कहाँ मिरे अंदर से वो निकालेगा
मुझे कहाँ मिरे अंदर से वो निकालेगा
पराई आग में कोई न हाथ डालेगा
वो आदमी भी किसी रोज़ अपनी ख़ल्वत में
मुझे न पा के कोई आईना निकालेगा
वो सब्ज़ डाल का पंछी मैं एक ख़ुश्क दरख़्त
ज़रा सी देर में वो अपना रास्ता लेगा
मैं वो चराग़ हूँ जिस की ज़िया न फैलेगी
मिरे मिज़ाज का सूरज मुझे छुपा लेगा
कुरेदता है बहुत राख मेरे माज़ी की
मैं चूक जाऊँ तो वो उँगलियाँ जला लेगा
वो इक थका हुआ राही मैं एक बंद सराए
पहुँच भी जाएगा मुझ तक तो मुझ से क्या लेगा
(757) Peoples Rate This