खोल रहे हैं मूँद रहे हैं यादों के दरवाज़े लोग
खोल रहे हैं मूँद रहे हैं यादों के दरवाज़े लोग
इक लम्हे में खो बैठे हैं सदियों के अंदाज़े लोग
नींद उचट जाने से सब पर झुंझलाहट सी तारी है
आँखें मीचे बाँध रहे हैं ख़्वाबों के शीराज़े लोग
शहरों शहरों फिरते हैं दीवानों का बहरूप भरे
ख़ुद से छुप कर ख़ुद को ढूँड रहे हैं बाज़े बाज़े लोग
चलती फिरती लाशों के होंटों की हँसी पर हैरत किया
मुर्दों पर रक्खा करते हैं फूल हमेशा ताज़े लोग
(781) Peoples Rate This