अज़ीज अहमद ख़ाँ शफ़क़ कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का अज़ीज अहमद ख़ाँ शफ़क़
नाम | अज़ीज अहमद ख़ाँ शफ़क़ |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aziz Ahmad Khan Shafaq |
'शफ़क़' का रंग कितने वालेहाना-पन से बिखरा है
रात इक शख़्स बहुत याद आया
न जाने कौन अपाहिज बना रहा है हमें
बहुत दिनों से इधर उस को याद भी न किया
अंधेरा इतना है अब शहर के मुहाफ़िज़ को
ज़ौक़-ए-अमल के सामने दूरी सिमट गई
यही नहीं कि नज़र को झुकाना पड़ता है
वक़्त जब राह की दीवार हुआ
ख़ाक ओ ख़ला का हिसार और मैं
जुनूँ-नवाज़ सफ़र का ख़याल क्यूँ आया
हर इक फ़नकार ने जो कुछ भी लिक्खा ख़ूब-तर लिक्खा