अज़हर नवाज़ कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का अज़हर नवाज़
नाम | अज़हर नवाज़ |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Azhar Nawaz |
जन्म की तारीख | 1995 |
जन्म स्थान | Uttar Pradesh |
मुझ को हर सम्त ले के जाता है
मोहतरम कह के मुझे उस ने पशेमान किया
कोई किरदार अदा करता है क़ीमत इस की
किसी बुज़दिल की सूरत घर से ये बाहर निकलता है
ख़ूबसूरत है सिर्फ़ बाहर से
जो मेरा झूट है अक्सर मिरे अंदर निकलता है
चारासाज़ो मिरा इलाज करो
ज़ीस्त उनवान तेरे होने का
सिलसिला यूँ भी रवा रक्खा शनासाई का
पढ़िए सबक़ यही है वफ़ा की किताब का
नींद पलकों पे यूँ रखी सी है
न जाने शाम ने क्या कह दिया सवेरे से
मिलते जुलते हैं यहाँ लोग ज़रूरत के लिए
दाग़ चेहरे का यूँही छोड़ दिया जाता है