Hope Poetry of Azhar Inayati
नाम | अज़हर इनायती |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Azhar Inayati |
जन्म की तारीख | 1946 |
ये और बात कि आँधी हमारे बस में नहीं
पलट चलें कि ग़लत आ गए हमीं शायद
घर से किस तरह मैं निकलूँ कि ये मद्धम सा चराग़
आज भी शाम-ए-ग़म! उदास न हो
तिरे तक़ाज़ों पे चेहरे बदल रहा हूँ मैं
रंगतें मासूम चेहरों की बुझा दी जाएँगी
क्या क्या नवाह-ए-चश्म की रानाइयाँ गईं
कभी क़रीब कभी दूर हो के रोते हैं
जाने आया था क्यूँ मकान से मैं
इस हादसे को देख के आँखों में दर्द है
इस बार उन से मिल के जुदा हम जो हो गए
घर का रस्ता जो भूल जाता हूँ
बनाए ज़ेहन परिंदों की ये क़तार मिरा
अभी बिछड़ा है वो कुछ रोज़ तो याद आएगा