अज़हर हाश्मी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का अज़हर हाश्मी
नाम | अज़हर हाश्मी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Azhar Hashmi |
जन्म की तारीख | 1990 |
जन्म स्थान | Mumbai |
ये कम नहीं के वही शाम का सितारा है
वफ़ा ख़ुलूस का सिंगार रोज़ करती है
तस्बीह-ए-कुमरी सर्व-ए-सनोबर समेट लो
शहर को आतिश-ए-रंजिश के धुआँ तक देखूँ
मिरे वजूद का मेहवर चमकता रहता है
ख़्वाबों का इंतिख़ाब बदलता दिखाई दे
ख़ामोश ज़बाँ से जब तक़रीर निकलती है
कभी मधुर कभी मीठी ज़बाँ का शाइ'र हूँ
जो दौलत तरक़्क़ी-रसाई बहुत है
जफ़ाओं की नुमाइश है किसी से कुछ नहीं बोलें
हमेशा वाहिद-ए-यकता बयाँ से गुज़रा है
गुज़रे हुए लम्हात को अब ढूँड रहा हूँ
गर इक़्तिदार-ए-सुकूँ इक़्तिदार-ए-वहशत है
बस रंज की है दास्ताँ उन्वान हज़ारों
आज़ुर्दा निगाहों पे ये मंज़र नहीं उतरा