फ़र्ज़ानों की इस बस्ती में एक अजब सौदाई है
फ़र्ज़ानों की इस बस्ती में एक अजब सौदाई है
किस के लिए ये हाल है उस का कौन ऐसा हरजाई है
किस के लिए फिरता है अकेला शहर के हंगामों से दूर
कौन है जिस की ख़ातिर उस को तन्हाई रास आई है
किस के लब ओ रुख़्सार की बातें ढल जाती हैं ग़ज़लों में
किस के ख़म-ए-काकुल की कहानी वजह-ए-सुख़न-आराई है
कौन है जिस की महरूमी के दाग़ हैं उस के सीने में
कौन है जिस के ख़्वाबों की इक दुनिया मैं ने सजाई है
क्यूँ उस की आशुफ़्ता-सरी का चर्चा है हम लोगों में
क्यूँ इतनी पुर-कैफ़-ओ-सोज़ उस की शब-ए-तन्हाई है
'अतहर' आओ हम भी उस के दिल की बातें सुन आएँ
कहते हैं दीवाना है वो वहशी है सौदाई है
(950) Peoples Rate This