जिस को देखो वो गिरफ़्तार-ए-बला लगता है
जिस को देखो वो गिरफ़्तार-ए-बला लगता है
शहर का शहर ही आसेब-ज़दा लगता है
मछलियाँ सारी समुंदर की लरज़ उठती हैं
कोई तिनका भी अगर तिनके से जा लगता है
ख़ुद को दुनिया से हुनर-मंद समझने वालो
घर से निकलो तो हक़ीक़त का पता लगता है
दोस्ती प्यार वफ़ा साथ निभाने की क़सम
हर अमल उस का बनावट से भरा लगता है
घर के माहौल में इस दर्जा तअफ़्फ़ुन है 'अतीक़'
साँस लेना भी यहाँ अब तो सज़ा लगता है
(855) Peoples Rate This