Heart Broken Poetry of Ateeq Anzar
नाम | अतीक़ अंज़र |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ateeq Anzar |
जन्म की तारीख | 1963 |
जन्म स्थान | Varanasi, India |
मैं तुम से तर्क-ए-तअल्लुक की बात क्यूँ सोचूँ
दूर मुझ से रहते हैं सारे ग़म ज़माने के
उदास बैठा दिए ज़ख़्म के जलाए हुए
सुलगती रेत की क़िस्मत में दरिया लिख दिया जाए
फूल पर ओस है आरिज़ पे नमी हो जैसे
न मिल सका तरी लहरों में भी क़रार मुझे
मिरी ज़िंदगी किसी मोड़ पर कभी आँसुओं से वफ़ा न दे
किसी ने भेजा है ख़त प्यार और वफ़ा लिख कर
कहानियाँ ख़मोश हैं पहेलियाँ उदास हैं
जिस्म के घरौंदे में आग शोर करती है
जिस की ख़ातिर मैं ने दुनिया की तरफ़ देखा न था
गुज़िश्ता रात कोई चाँद घर में उतरा था
दिल के आँगन में तिरी याद का तारा चमका
अश्क इन आँखों से हम दिल में बहा कर देखें