मैं अपनी सोचों में एक दरिया बना रहा था
मैं अपनी सोचों में एक दरिया बना रहा था
जो टूटी फूटी सी कश्तियों को चला रहा था
तुम्हारे जाने के बा'द बिल्कुल हँसा नहीं मैं
शिकस्ता-पा हो के अपने अंदर को खा रहा था
वो बंद कमरे में मेरी यादें पिरो रही थी
मैं बज़्म-ए-इम्काँ से ख़्वाब जिस के उठा रहा था
मिरी निगह में ये एक मंज़र रुका हुआ है
कि एक सहरा था और दरिया बना रहा था
वो तेरे आने की थी ख़ुशी कि 'अतीक़-अहमद'
जो घर में क़ैदी थे सब परिंदे उड़ा रहा था
(789) Peoples Rate This