वो सुकून-ए-जिस्म-ओ-जाँ गिर्दाब-ए-जाँ होने को है
वो सुकून-ए-जिस्म-ओ-जाँ गिर्दाब-ए-जाँ होने को है
पानियों का फूल पानी में रवाँ होने को है
माहि-ए-बे-आब हैं आँखों की बे-कल पुतलियाँ
इन निगाहों से कोई मंज़र निहाँ होने को है
गुम हुआ जाता है कोई मंज़िलों की गर्द में
ज़िंदगी भर की मसाफ़त राएगाँ होने को है
मैं फ़सील-ए-जिस्म के बाहर खड़ा हूँ दम-ब-ख़ुद
मारका सा ख़्वाहिशों के दरमियाँ होने को है
जागता रहता हूँ उस की वुसअतों के ख़्वाब में
चश्म-ए-हैराँ से बयाँ इक दास्ताँ होने को है
शाम होते ही 'अता' क्यूँ डूबने लगता है दिल
कुछ न कुछ होने को है और ना-गहाँ होने को है
(957) Peoples Rate This