शिकवा-ए-मुख़्तसर
मुझे शिकवा नहीं दुनिया की उन ज़ोहरा-जबीनों से
हुई जिन से न मेरे शौक़-ए-रुस्वा की पज़ीराई
मुझे शिकवा नहीं उन पाक बातिन नुक्ता-चीनों से
लब-ए-मोजिज़-नुमा ने जिन के मुझ पर आग बरसाई
मुझे शिकवा नहीं तहज़ीब के उन पासबानों से
न लेने दी जिन्हों ने फ़ितरत-ए-शाइ'र को अंगड़ाई
मुझे शिकवा नहीं दैर-ओ-हरम के आस्तानों से
वो जिन के दर पे की है मुद्दतों मैं ने जबीं-साई
मुझे शिकवा नहीं उफ़्तादगान-ए-ऐश-ओ-इशरत से
वो जिन को मेरे हाल-ए-ज़ार पर अक्सर हँसी आई
मुझे शिकवा नहीं उन साहिबान-ए-जाह-ओ-सरवत से
नहीं आती मिरे हिस्सा में जिन की एक भी पाई
ज़माने के निज़ाम-ए-ज़ंग-आलूदा से शिकवा है
क़वानीन-ए-कुहन आईन-ए-फ़र्सूदा से शिकवा है
(846) Peoples Rate This