Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_321c254dfd7c00687806cdbbd0f02569, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
शहर-ए-निगार - असरार-उल-हक़ मजाज़ कविता - Darsaal

शहर-ए-निगार

रुख़्सत ऐ हम-सफ़रो शहर-ए-निगार आ ही गया

ख़ुल्द भी जिस पे हो क़ुर्बां वो दयार आ ही गया

ये जुनूँ-ज़ार मिरा मेरे ग़ज़ालों का जहाँ

मेरा नज्द आ ही गया मेरा ततार आ ही गया

आज फिर ता-ब-चमन दर-ए-पय-ए-गुल-हा-ए-चमन

गुनगुनाता हुआ ज़ंबूर-ए-बहार आ ही गया

गेसुओं वालों में अबरू के कमान-दारों में

एक सैद आ ही गया एक शिकार आ ही गया

बाग़बानों को बताओ गुल-ओ-नसरीं से कहो

इक ख़राब-ए-गुल-ओ-नसरीन-ए-बहार आ ही गया

ख़ैर-मक़्दम को मिरे कोई ब-हंगाम-ए-सहर

अपनी आँखों में लिए शब का ख़ुमार आ ही गया

ज़ुल्फ़ का अब्र-ए-सियह बाज़ू-ए-सीमीं पे लिए

फिर कोई नग़्मा-ज़न-ए-साज़-ए-बहार आ ही गया

हो गई तिश्ना-लबी आज रहीन-ए-कौसर

मेरे लब पर लब-ए-लालीन-ए-निगार आ ही गया

(824) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Shahr-e-nigar In Hindi By Famous Poet Asrar-ul-Haq Majaz. Shahr-e-nigar is written by Asrar-ul-Haq Majaz. Complete Poem Shahr-e-nigar in Hindi by Asrar-ul-Haq Majaz. Download free Shahr-e-nigar Poem for Youth in PDF. Shahr-e-nigar is a Poem on Inspiration for young students. Share Shahr-e-nigar with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.