अयादत
ये कौन आ गया रुख़-ए-ख़ंदाँ लिए हुए
आरिज़ पे रंग-ओ-नूर का तूफ़ाँ लिए हुए
बीमार के क़रीब ब-सद-शान-ए-एहतियात
दिलदारी-ए-नसीम-ए-बहाराँ लिए हुए
रुख़्सार पर लतीफ़ सी इक मौज-ए-सर-ख़ुशी
लब पर हँसी का नर्म सा तूफ़ाँ लिए हुए
पेशानी-ए-जमील पे अनवार-ए-तम्कनत
ताबिंदगी-ए-सुब्ह-ए-दरख़्शाँ लिए हुए
ज़ुल्फ़ों के पेच-ओ-ख़म में बहारें छुपी हुई
इक कारवान-ए-निकहत-ए-बुसताँ लिए हुए
आ ही गया वो मेरा निगार-ए-नज़र-नवाज़
ज़ुल्मत-कदे में शम-ए-फ़रोज़ाँ लिए हुए
इक इक अदा में सैकड़ों पहलू-ए-दिलदही
इक इक नज़र में पुर्सिश-ए-पिन्हाँ लिए हुए
मेरे सवाद-ए-शौक़ का ख़ुर्शीद-ए-नीम-शब
अज़्म-ए-शिकस्त-ए-माह-जबीनाँ लिए हुए
दरस-ए-सुकून-ओ-सब्र ब-ईं एहतिमाम-ए-नाज़
निश्तर-ज़नी-ए-जुम्बिश-ए-मिज़्गाँ लिए हुए
आँखों से एक रौ सी निकलती हुई हर आन
ग़र्क़ाबी-ए-हयात का सामाँ लिए हुए
हिलती हुई निगाह में बिजली भरी हुई
खिलते हुए लबों में गुलिस्ताँ लिए हुए
ये कौन है 'मजाज़' से सर-गर्म-ए-गुफ़्तुगू
दोनों हथेलियों पे ज़नख़दाँ लिए हुए
(860) Peoples Rate This