Hope Poetry of Asra Rizvi
नाम | असरा रिज़वी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Asra Rizvi |
वस्ल की जो ख़्वाहिश है
ख़्वाब इक जज़ीरा है
ख़िज़ाँ का मौसम
आओ चलें उस खंडर में
ज़िंदगी उलझी है बिखरे हुए गेसू की तरह
ये आग मोहब्बत की बुझाए न बुझे है
वो शख़्स फिर कहानी का उन्वान बन गया
उदास आँखें ग़ज़ाल आँखें
फिर कोई ताज़ा-सितम वो सितम-ईजाद करे
मैं सच तो कह दूँ पर उस को कहीं बुरा न लगे
बालीदगी-ए-ज़र्फ़ पे दिखलाए गए लोग
ऐसा ये दर्द है कि भुलाया न जाएगा
अदावतों का ये उस को सिला दिया हम ने
आग जो दिल में लगी है वो बुझा दी जाए