Coupletss of Aslam Mahmood
नाम | असलम महमूद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aslam Mahmood |
यही नहीं कि किसी याद ने मलूल किया
वो दर्द हूँ कोई चारा नहीं है जिस का कहीं
तेरे कूचे की हवा पूछे है अब हम से
तेग़-ए-नफ़स को बहुत नाज़ था रफ़्तार पर
तमाम उम्र जिसे मैं उबूर कर न सका
रुक गया आ के जहाँ क़ाफ़िला-ए-रंग-ओ-नशात
रात आती है तो ताक़ों में जलाते हैं चराग़
पाँव उस के भी नहीं उठते मिरे घर की तरफ़
मिरी कहानी रक़म हुई है हवा के औराक़-ए-मुंतशिर पर
मिरे शौक़-ए-सैर-ओ-सफ़र को अब नए इक जहाँ की नुमूद कर
मैं एक रेत का पैकर था और बिखर भी गया
ख़ता ये थी कि मैं आसानियों का तालिब था
कहाँ भटकती फिरेगी अँधेरी गलियों में
हम दिल से रहे तेज़ हवाओं के मुख़ालिफ़
गुज़रते जा रहे हैं क़ाफ़िले तू ही ज़रा रुक जा
देख आ कर कि तिरे हिज्र में भी ज़िंदा हैं
बे-रंग न वापस कर इक संग ही दे सर को
अब ये समझे कि अंधेरा भी ज़रूरी शय है
आ गया कौन ये आज उस के मुक़ाबिल 'असलम'