कट गईं सारी पतंगें डोर से
कट गईं सारी पतंगें डोर से
चलती हैं कैसे हवाएँ ज़ोर से
बेवफ़ा सारे परिंदे हो गए
दोस्ती अपनी भी थी इक मोर से
चंद जज़्बे जंग में मशग़ूल थे
रात-भर मैं सो न पाया शोर से
आख़िरश सूरज उड़ा के ले गए
भीक कब तक माँगते हम भोर से
इक न इक दिन सर्द झोंके आएँगे
राब्ता रखिए घटा-घंघोर से
क़ब्र पे आँसू बहा के आए हैं
बाग़ में मिलने गए थे मोर से
मैं ये समझा था क़यामत आ गई
आदमी चीख़ा था इतनी ज़ोर से
(723) Peoples Rate This