असलम इमादी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का असलम इमादी
नाम | असलम इमादी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aslam Emadi |
जन्म की तारीख | 1948 |
उन्हें ये फ़िक्र कि दिल को कहाँ छुपा रक्खें
तुम्हारे दर्द से जागे तो उन की क़द्र खुली
तुम मिरे कमरे के अंदर झाँकने आए हो क्यूँ
नमी उतर गई धरती में तह-ब-तह 'असलम'
हम भी 'असलम' इसी गुमान में हैं
हज़ार रास्ते बदले हज़ार स्वाँग रचे
हवाएँ शहर की आलूदा-ए-कसाफ़त हैं
शाम का रक़्स
नर्म आवाज़ों के बीच
मौत का इंतिज़ार सफ़ेद चाक से
खोखले बर्तन के होंट
ख़ौफ़
इंतिज़ार
अब रात आ रही है
वो शब-ए-ग़म जो कम अँधेरी थी
वहाँ हर एक इसी नश्शा-ए-अना में है
तमाम खेल-तमाशों के दरमियान वही
कोशिश है गर उस की कि परेशान करेगा
कोई इशारा कोई इस्तिआ'रा क्यूँकर हो
ख़ुद अपनी चाल से ना-आश्ना रहे है कोई
दिल की धड़कन अब रग-ए-जाँ के बहुत नज़दीक है