आहट
तंहाई के सहराओं में
चलते चलते
अब तो मेरी
आँखों की वीरान गली से
पाँव के छाले
बह निकले हैं
इक मुद्दत से जिस्म की धरती
प्यासी है सूखे के कारन
जीवन के अँधियारे पथ पर
दूर तिलक सन्नाटा सा है
क़दमों की आहट भी नहीं है
(847) Peoples Rate This
तंहाई के सहराओं में
चलते चलते
अब तो मेरी
आँखों की वीरान गली से
पाँव के छाले
बह निकले हैं
इक मुद्दत से जिस्म की धरती
प्यासी है सूखे के कारन
जीवन के अँधियारे पथ पर
दूर तिलक सन्नाटा सा है
क़दमों की आहट भी नहीं है
(847) Peoples Rate This