कहीं पे क़ुर्ब की लज़्ज़त का इक़्तिबास नहीं
कहीं पे क़ुर्ब की लज़्ज़त का इक़्तिबास नहीं
तिरे ख़याल की ख़ुश्बू भी आस-पास नहीं
हज़ार बार निगाहों से चूम कर देखा
लबों पे उस के वो पहली सी अब मिठास नहीं
समुंदरों का मैं नमकीन पानी कैसे पियूँ
पियासा हूँ मगर इतनी ज़ियादा प्यास नहीं
सजा के बोतलें टेबल पे मुंतज़िर हूँ मगर
क़रीब ओ दूर निगाहों के वो गिलास नहीं
तुम्हारे कपड़े कहीं गर्द में न अट जाएँ
ये ख़ुश्क पत्तों का बिस्तर है नर्म घास नहीं
ये और बात कि मुझ से बिछड़ के ख़ुश है मगर
वो कैसे कह दे कि मैं इन दिनों उदास नहीं
बुझी बुझी सही ये धूप कम नहीं 'असलम'
अब इस के ब'अद किसी रौशनी की आस नहीं
(793) Peoples Rate This