बस एक बार उसे रौशनी में देखा था
बस एक बार उसे रौशनी में देखा था
फिर इस के ब'अद अंधेरा बहुत अंधेरा था
वो हाल का नहीं माज़ी का कोई क़िस्सा था
जब अपने-आप में मैं टूट कर बिखरता था
न मंज़िलों की तलब में लहू लहू थे बदन
न रास्तों के लिए कोई आह भरता था
वो मुझ को सौंप गया मंज़िलों की महरूमी
जो हर क़दम पे मिरे साथ साथ चलता था
न दश्त ओ दर से अलग था न जंगलों से जुदा
वो अपने शहर में रहता था फिर भी तन्हा था
(844) Peoples Rate This