Sad Poetry of Asim Wasti
नाम | आसिम वास्ती |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Asim Wasti |
जन्म की तारीख | 1958 |
जन्म स्थान | Abu Dhabi |
तेज़ इतना ही अगर चलना है तन्हा जाओ तुम
सीखा न दुआओं में क़नाअत का सलीक़ा
मैं इंहिमाक में ये किस मक़ाम तक पहुँचा
बना रखा है मंसूबा कई बरसों का तू ने
अब यही सोचते रहते हैं बिछड़ कर तुझ से
वक़्त बे-वक़्त ये पोशाक मिरी ताक में है
तुम इंतिज़ार के लम्हे शुमार मत करना
तुम भटक जाओ तो कुछ ज़ौक़-ए-सफ़र आ जाएगा
सामने रह कर न होना मसअला मेरा भी है
मिस्र फ़िरऔन की तहवील में आया हुआ है
हर तरफ़ हद्द-ए-नज़र तक सिलसिला पानी का है
है नींद अभी आँख में पल भर में नहीं है
है मुस्तक़िल यही एहसास कुछ कमी सी है
एक आँसू में तिरे ग़म का अहाता करते
बनाई है तिरी तस्वीर मैं ने डरते हुए
अगर चुभती हुई बातों से डरना पड़ गया तो