Hope Poetry of Asim Wasti
नाम | आसिम वास्ती |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Asim Wasti |
जन्म की तारीख | 1958 |
जन्म स्थान | Abu Dhabi |
सीखा न दुआओं में क़नाअत का सलीक़ा
नहीं वो शम-ए-मोहब्बत रही तो फिर 'आसिम'
मिरी ज़बान के मौसम बदलते रहते हैं
लोग कहते हैं कि वो शख़्स है ख़ुशबू जैसा
अब यही सोचते रहते हैं बिछड़ कर तुझ से
तुम इंतिज़ार के लम्हे शुमार मत करना
तुम भटक जाओ तो कुछ ज़ौक़-ए-सफ़र आ जाएगा
मकाँ से दूर कहीं ला-मकाँ से होता है
कहाँ तलाश में जाऊँ कि जुस्तुजू तू है
है नींद अभी आँख में पल भर में नहीं है
है मुस्तक़िल यही एहसास कुछ कमी सी है
गुज़र चुका है जो लम्हा वो इर्तिक़ा में है
एक आँसू में तिरे ग़म का अहाता करते
दामन-ए-गुल में कहीं ख़ार छुपा देखते हैं
बनाई है तिरी तस्वीर मैं ने डरते हुए