Love Poetry of Asif-ud-Daula
नाम | आसिफ़ुद्दौला |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Asif-ud-Daula |
जन्म की तारीख | 1748 |
मौत की तिथि | 1797 |
जन्म स्थान | Lucknow |
फबा है रुख़ पे तिरे ख़ुश-नुमा सनम लेकिन
मिलते ही नज़र दिल को मिलाया नहीं जाता
इस अदा से मुझे सलाम किया
हम इश्क़ के बंदे हैं मज़हब से नहीं वाक़िफ़
ये अश्क चश्मों में हमदम रहे रहे न रहे
तालिब हो वहाँ आन के क्या कोई सनम का
सीने में दाग़ है तपिश-ए-इंतिज़ार का
क़ासिद तो लिए जाता है पैग़ाम हमारा
पूछते क्या हो मिरे तुम दिल-ए-दीवाने से
मिरे दिल को ज़ुल्फ़ों की ज़ंजीर कीजो
मर गया ग़म में तिरे हाए में रोता रोता
जिस दिन से यार मुझ से वो शोख़ आश्ना हुआ
जब से मेरे दिल में आ कर इश्क़ का थाना हुआ
इस अदा से मुझे सलाम किया
हम ने क़िस्सा बहुत कहा दिल का
ग़ैर पर लुत्फ़ करे हम पे सितम या क़िस्मत
दाम-ए-उल्फ़त में फँसा दिल हाए दिल अफ़्सोस दिल
बिस्मिल किसी को रखना रस्म-ए-वफ़ा नहीं है
आता है तेग़ हाथ में वो जंग-जू लिए
आँखों से अपनी 'आसिफ़' तू एहतिराज़ करना