किस क़दर दर्द के शब करता था मज़कूर तिरा
किस क़दर दर्द के शब करता था मज़कूर तिरा
वो ही बीमार तिरा ख़स्ता-ओ-रंजूर तिरा
बे-ख़बर अब भी शिताबी से पहुँच डरता हूँ
कुश्ता-ए-हिज्र न हो ये कहीं महजूर तिरा
ये न आने के बहाने हैं सभी वर्ना मियाँ
इतना तो घर से मिरे कुछ नहीं घर दूर तिरा
नीची नज़रों से तिरी डरता हूँ क्या कुछ न करें
देख लेना तो यहाँ सब को है मंज़ूर तिरा
आँखें इन रोज़ों में सच कहियो लड़ाएँ किस से
बे-तरह झमके है कुछ दीदा-ए-मख़मूर तिरा
जिस की तू यारी करे यारी-ए-दो-जग वो करे
नासिर-ए-हर-दो-जहाँ होवे है मंसूर तिरा
शश-जिहत तुझ सती मा'मूर है अल्लाह अल्लाह
झमके है चारों तरफ़ नाम-ए-ख़ुदा नूर तिरा
(796) Peoples Rate This