हमारे सर पे तब कोई जहाँ होता नहीं था
हमारे सर पे तब कोई जहाँ होता नहीं था
ज़मीं होती थी लेकिन आसमाँ होता नहीं था
हम अक्सर खेल में हारे हैं उस से इस तरह भी
वहीं पर ढूँडते थे वो जहाँ होता नहीं था
निकलते थे हमारे बात के मतलब हज़ारों
जो कहना चाहते थे वो बयाँ होता नहीं था
मैं ख़ाली वक़्त में टूटे सितारे जोड़ता था
तुम्हारा हिज्र ऐसा राएगाँ होता नहीं था
ख़ुदा भी साथ रहता था हमारे इस ज़मीं पर
ये तब की बात है जब आसमाँ होता नहीं था
हमारी क़ुर्बतें क्या थीं फ़क़त इक वाक़िआ' थीं
और ऐसा वाक़िआ' जो दास्ताँ होता नहीं था
(2025) Peoples Rate This