क़ैद-ए-हस्ती में हूँ अपने फ़र्ज़ की तामील तक
क़ैद-ए-हस्ती में हूँ अपने फ़र्ज़ की तामील तक
इक नई दुनिया नए इंसान की तश्कील तक
दाम हम-रंग-ए-ज़मीं फैला दिया सय्याद ने
वादी-ए-गंग-ओ-जमन से रूद-बार-ए-नील तक
आँख से बह जाएगा दिल में अगर बाक़ी रहा
क़तरा-ए-ख़ूँ दास्तान-ए-दर्द की तकमील तक
शाइ'री का साज़ है वो साज़ हो जिस साज़ में
नग़्मा-ए-रूह-उल-अमीं से बाँग-ए-इसराफ़ील तक
तू ही असरार-ए-सुख़न से है अभी ना-आश्ना
वर्ना इस इज्माल में मौजूद है तफ़्सील तक
बस नहीं चलता है उन का वर्ना ये ज़ुल्मत-परस्त
अपनी फूँकों से बुझा दें अर्श की क़िंदील तक
'अश्क' अपने सीना-ए-पुर-ख़ूँ में सैल-ए-अश्क भी
रोक रखता हूँ जिगर के ख़ून की तहलील तक
(827) Peoples Rate This