अशहर हाशमी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का अशहर हाशमी
नाम | अशहर हाशमी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ashar Hashmi |
जन्म स्थान | Delhi |
ज़िंदगी करना वो मुश्किल फ़न है 'अशहर' हाशमी
वहीं के पत्थरों से पूछ मेरा हाल-ए-ज़िंदगी
उस से मिलने की तलब में जी लिए कुछ और दिन
तिरा ग़ुरूर झुक के जब मिला मिरे वजूद से
रहगुज़र भी तिरी पहले थी अजनबी
मेरी दुनिया में समुंदर का कहीं नाम नहीं
'अशहर' कहीं क़रीब ही तारीक ग़ार है
शोर कैसा है मिरे दिल के ख़राबे से उठा
शहर में छाई हुई दीवार-ता-दीवार थी
क्या क़द्र-ए-अना होगी जबीं जान रही है
है कौन जिस से कि वादा ख़ता नहीं होता
इक शहर ज़िया-बार यहाँ भी है वहाँ भी
अजनबियत थी मगर ख़ामोश इस्तिफ़्सार पर