हम दश्त से हर शाम यही सोच के घर आए
हम दश्त से हर शाम यही सोच के घर आए
शायद कि किसी शब तिरे आने की ख़बर आए
मालूम किसे शहर-ए-तिलिस्मात का रस्ता
कुछ दूर मिरे साथ तो महताब-ए-सफ़र आए
इस फूल से चेहरे की तलब राहत-ए-जाँ है
फेंके कोई पत्थर भी तो एहसाँ मिरे सर आए
ता फिर न मुझे तीरा-नसीबी का गिला हो
ये सुब्ह का सूरज मिरी आँखों में उतर आए
अब आगे अलम और कोई हाथों से ले ले
हम शब के मुसाफ़िर थे चले ता-ब-सहर आए
(762) Peoples Rate This