ज़ुल्मत-ए-दश्त-ए-अदम में भी अगर जाऊँगा
ज़ुल्मत-ए-दश्त-ए-अदम में भी अगर जाऊँगा
ले के हम-राह मह-ए-दाग़-ए-जिगर जाऊँगा
आरिज़-ए-गुल हूँ न मैं दीदा-ए-बुलबुल गुलचीं
एक झोंका हूँ फ़क़त सन से गुज़र जाऊँगा
ऐ फ़ना टूट सकेगी न कभी कश्ती-ए-उम्र
मैं किसी और समुंदर में उतर जाऊँगा
देख जी भर के मगर तोड़ न मुझ को गुलचीं
हाथ भी तू ने लगाया तो बिखर जाऊँगा
एक क़तरा हूँ मगर सैल-ए-मोहब्बत से तिरे
हो सके जो न समुंदर से भी कर जाऊँगा
दूर गुलशन से किसी दश्त में ले जा सय्याद
हम-सफ़ीरों के तरानों में तो मर जाऊँगा
सेहन-ए-गुलशन में कई दाम बिछे हैं ऐ 'असर'
उड़ के जाऊँ भी अगर मैं तो किधर जाऊँगा
(722) Peoples Rate This