तक़दीर पे शाकिर रह कर भी ये कौन कहे तदबीर न कर
तक़दीर पे शाकिर रह कर भी ये कौन कहे तदबीर न कर
वा बाब-ए-इजाबत हो कि न हो ज़ंजीर हिला ताख़ीर न कर
ग़म बढ़ने दे ऐ दिल और ज़रा जाँच आह की बे-तासीर न कर
है ख़्वाब अधूरा आप अभी बे-समझे ग़लत ताबीर न कर
जब ज़ुल्म का बदला ज़ुल्म हुआ मज़लूम का हक़ कुछ भी न रहा
दे दर्द ही में लज़्ज़त यारब नाले को अता तासीर न कर
हो लाख कमान कड़ी क़ातिल कुछ जज़्ब निशाने में भी है
बाज़ू के बल पे नज़र कर के अंदाज़ा-ए-ज़ख़्म-ए-तीर न कर
अब तक जो निगाहें सीधी हैं मुमकिन है कल ये पलट जाएँ
जो करना हो करे ऐसे में किस सोच में है ताख़ीर न कर
पैमान-ए-मोहब्बत ख़त्म हुआ अब ज़िक्र से उस के फ़ाएदा क्या
मुँह बिखरी कड़ियों के न मिला तय्यार नई ज़ंजीर न कर
उल्फ़त के अहद-ए-मोहकम में बूदे काग़ज़ की ज़मानत क्या
ये दिल से दिल की बातें हैं रख याद फ़क़त तहरीर न कर
हर दिल है हयात का सरमाया हर दिल में जोश मोहब्बत का
तू 'आरज़ू' और कहेगा क्या बस रहने भी दे तक़रीर न कर
(736) Peoples Rate This