मुझ को दिल क़िस्मत ने उस को हुस्न-ए-ग़ारत-गर दिया
मुझ को दिल क़िस्मत ने उस को हुस्न-ए-ग़ारत-गर दिया
चूर कर दे क्यूँ न वो शीशा जिसे पत्थर दिया
उस से तालिब हूँ दियत का आप से मतलब नहीं
जिस ने गर्दन एक को दी एक को ख़ंजर दिया
था मुकाफ़ात-ए-अमल अहबाब का हुस्न-ए-अमल
ये भी ऐसा क़र्ज़ था जो और से ले कर दिया
अब न है फ़िक्र-ए-हिफ़ाज़त और न ज़ीक़-ए-रफ़-ए-कार
देने वाले ने दिया और मेरी ख़्वाहिश भर दिया
गिर्या-ए-बे-इख़्तियार-ए-गम भी था फ़ितरी इलाज
जिस ने थोड़े जोश को हर मर्तबा कम कर दिया
जिस में कैफ़-ए-ग़म नहीं बाज़ आए ऐसे दिल से हम
ये भी दुनिया है कोई मय तो न दी साग़र दिया
'आरज़ू' इक रोज़ ढा देता मुझे मेरा ही ज़ोर
ये भी उस की कारसाज़ी दिल में जिस ने डर दिया
(983) Peoples Rate This