Khawab Poetry of Arzoo Lakhnavi
नाम | आरज़ू लखनवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Arzoo Lakhnavi |
जन्म की तारीख | 1873 |
मौत की तिथि | 1951 |
जन्म स्थान | Karachi |
वो क्या लिखता जिसे इंकार करते भी हिजाब आया
वो बन कर बे-ज़बाँ लेने को बैठे हैं ज़बाँ मुझ से
तक़दीर पे शाकिर रह कर भी ये कौन कहे तदबीर न कर
तड़पते दिल को न ले इज़्तिराब लेता जा
क़ुर्बत बढ़ा बढ़ा कर बे-ख़ुद बना रहे हैं
न कर तलाश-ए-असर तीर है लगा न लगा
मासूम नज़र का भोला-पन ललचा के लुभाना क्या जाने
किसी गुमान-ओ-यक़ीं की हद में वो शोख़-ए-पर्दा-नशीं नहीं है
ख़ाली बैठे क्यूँ दिन काटें आओ रे जी इक काम करें
करम उन का ख़ुद है बढ़ कर मिरी हद्द-ए-इल्तिजा से
आँख से दिल में आने वाला