हम जुनूँ पेशा कि रहते थे तिरी ज़ात में गुम
हम जुनूँ पेशा कि रहते थे तिरी ज़ात में गुम
हो गए सिलसिला-ए-गर्दिश-ए-हालात में गुम
अर्सा-ए-वस्ल में भी हर्फ़-ए-तमन्ना न खुला
हुस्न-ए-इल्हाम रहा पर्दा-ए-आयात में गुम
अक़्ल अंगुश्त-ब-दंदाँ है नज़र हैराँ है
कौन सी चीज़ हुई अर्ज़-ओ-समावात में गुम
कितने कनआन हुए ख़्वाब-ए-ज़ुलेख़ा में असीर
कितने याक़ूब रहे हिज्र के सदमात में गुम
कोई माइल-ब-समाअत न हुआ सद अफ़सोस!
नग़्मा-ए-दर्द रहा सीना-ए-जज़्बात में गुम
मैं तिरे शहर से गुज़रा हूँ बगूले की तरह
अपनी दुनिया में मगन अपने ख़यालात में गुम
(620) Peoples Rate This