अरशद लतीफ़ कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का अरशद लतीफ़
नाम | अरशद लतीफ़ |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Arshad Lateef |
जन्म की तारीख | 1961 |
सभी ताबीर उस की लिख रहे हैं
फैलती जा रही है ये दुनिया
कोई तो मोजज़ा ऐसा भी हो अपनी मोहब्बत में
किस के सवाल पर ये दिल रोता है सारी सारी रात
ख़ला का मसअला ही मुख़्तलिफ़ है
जब मैं उस आदमी से दूर हुआ
अजब कशिश है तिरे होने या न होने में
तिरे ख़याल से फिर आँख मेरी पुर-नम है
सुरूर-ए-इश्क़ ने उल्फ़त से बाँध रक्खा है
मोहब्बत सिर्फ़ इक जज़्बा नहीं है
कोई नहीं है इंतिज़ार सुब्ह-ए-विसाल के सिवा
किसी सूरत अगर इज़हार की सूरत निकल आए
जब मैं उस आदमी से दूर हुआ
एक सूरत तिरी बनाने में