यगाना उन का बेगाना है बेगाना यगाना है
यगाना उन का बेगाना है बेगाना यगाना है
ख़ुदाई से निराला उन बुतों का कारख़ाना है
निगाह-ए-नाज़ से सैद अपना मुर्ग़-ए-दिल नहीं होता
कभी उड़ता नहीं नावक से जो वो ये निशाना है
उधर कलियाँ चटकती हैं इधर शोर-ए-अनादिल है
चमन में किस की आमद है ये कैसा शादियाना है
जुनूँ ने की है क़ब्र-ए-क़ैस की इस तरह आराइश
चराग़-ए-ग़ूल रौशन हैं बगूला शामियाना है
हमारा हाल-ए-दिल सुनने से दिल पर चोट लगती है
उड़ा देता है नींद आँखों से जो वो ये फ़साना है
फला-फूला न किश्त-ए-दहर में तुख़्म-ए-उमीद-ए-दिल
नहीं आगाह जो नश्व-ओ-नुमा से ये वो दाना है
जहाँ कोशिश ज़रा की नक़्द-ए-मज़मून उस से हाथ आया
ज़मीन-ए-शेर में भी दफ़्न क्या कोई ख़ज़ाना है
बयाँ करता है मेरे वस्फ़ अक्सर अपनी महफ़िल में
ये उस अय्यार की मुझ से लगावट ग़ाएबाना है
नवा-संजी से मेरी बुलबुलों के होश उड़ते हैं
गुलों से भी कहीं रंगीं सिवा मेरा तराना है
तू मुश्ताक़ों से अपने चश्म-पोशी रोज़ करता है
तिरे दीदार की दौलत भी क़ारूँ का ख़ज़ाना है
उरूस-ए-मर्ग से शादी हुई है ख़ूँ से लब तर है
गले में ये शहीद-ए-नाज़ के जोड़ा शहाना है
कल उन से पूछ लेंगे करते हो अब भी दिल-आज़ारी
जहाँ तक चाहें कर लें ज़ुल्म आज उन का ज़माना है
हमें बख़्शे न बख़्शे दख़्ल या मर्ज़ी में मालिक की
वगरना उस की रहमत को तो दरकार इक बहाना है
जबी-सा रहते हैं हर-दम मलक जिन्न-ओ-बशर तो क्या
दर-ए-दौलत सरा-ए-यार का वो आस्ताना है
अनादिल की सदा क्या बूम भी है जिस जगह अन्क़ा
'क़लक़' इस गुलशन-ए-वीराँ में अपना आशियाना है
(830) Peoples Rate This