साफ़ बातों से हो गया मा'लूम
साफ़ बातों से हो गया मा'लूम
होते हो मतलब-आश्ना मा'लूम
कुश्ता तेग़-ए-निगह से कीजिएगा
चश्म-ओ-अबरू से हो गया मा'लूम
इब्तिदा ने मोहब्बत-ए-दिल की
ये न थी हम को इंतिहा मा'लूम
कुछ दहन ही नहीं है वो नापैद
कमर-ए-यार भी है ना-मा'लूम
दर तक उस के मिरी रसाई हो
तुझ से ऐ बख़्त-ए-ना-रसा मा'लूम
जब कहा रोके तुझ पे मरते हैं
हँस के बोला वो बुत ख़ुदा-मा'लूम
मेहरबाँ आज-कल है वो बे-मेहर
उस में होती है कुछ दुआ मा'लूम
तुम सुख़न-साज़ हो बड़े ऐ जान
तर्ज़-ए-तक़रीर से हुआ मा'लूम
जब मुअम्मे में ज़िक्र-ए-वस्ल किया
बोला मतलब न कुछ हुआ मा'लूम
बद-गुमाँ दुख़्त-ए-रज़ से वाइज़ हो
हम को होती है पारसा मा'लूम
ले के दिल वो करेगा बेदर्दी
ये न ढंग उस का क़ब्ल था मा'लूम
क़ाबिल-ए-इश्क़ ये हसीन नहीं
इन दग़ा-बाज़ों से वफ़ा मा'लूम
जब कहा मैं ने ओ तग़ाफ़ुल-केश
हाल है मेरे इश्क़ का मा'लूम
मिस्ल-ए-आईना हैरती हूँ क़दीम
बोला लाखों हैं ऐसे क्या मा'लूम
हाँ मगर हम को देखा तो है कहीं
होते हो सूरत-आश्ना मा'लूम
साबिक़ा जब तक ऐ 'क़लक़' न पड़े
हाल इंसान का हो क्या मा'लूम
(764) Peoples Rate This