लुट रही है दौलत-ए-दीदार क़ैसर-बाग़ में
लुट रही है दौलत-ए-दीदार क़ैसर-बाग़ में
मिस्ल-ए-गुल सब हो गए ज़रदार क़ैसर-बाग़ में
देखते हैं यार का पढ़ता है कलिमा कौन कौन
जम्अ' हैं सब काफ़िर-ओ-दींदार क़ैसर-बाग़ में
हम से आँख उस ने लड़ाई तेवरी बदली ग़ैर ने
चलते चलते रह गई तलवार क़ैसर-बाग़ में
उस कमान-ए-अबरू ने कीं दिल पर नज़र-अंदाज़ियाँ
हम पे तीरों की हुई बौछार क़ैसर-बाग़ में
गाते हैं मुर्ग़ान-ए-गुलशन पेंग देती है सदा
जबकि झूला झूलता है यार क़ैसर-बाग़ में
बे-ख़ुदी छाई हुई है ये शराब-ए-ऐश की
मस्त दो बाहर पड़े हैं चार क़ैसर-बाग़ में
याँ हवा में है दम-ए-ईसा का आलम क्या अजब
पाए सेहत नर्गिस-ए-बीमार क़ैसर-बाग़ में
मैं तो क्या होते हैं गुल भी कुश्ता-ए-तेग़-ए-ख़िराम
बाँकी तिरछी चलते हो रफ़्तार क़ैसर-बाग़ में
जल्वा-अफ़्गन नूर के हैं फूल फल तूबा की तर्फ़
ख़ुल्द से मँगवाए हैं अश्जार क़ैसर-बाग़ में
अब तो ऐ रश्क-ए-चमन सूरत दिखाना चाहिए
नाला-कश है अंदलीब-ए-ज़ार क़ैसर-बाग़ में
वो न थे पहलू में तो उस ने भी की पहलू-तही
मुझ से दिल में दिल से था बेज़ार क़ैसर-बाग़ में
दौर-ए-इशरत है ये ज़ोरों पर हैं मय-कश क्या अजब
मोहतसिब की छीन लें दस्तार क़ैसर-बाग़ में
आमद आमद है सलामी को हमारे शाह की
हैं जवानान-ए-चमन तय्यार क़ैसर-बाग़ में
मोहतसिब के हाथ से तंग इस क़दर हैं ऐ 'क़लक़'
आए हैं नालिश को सब मय-ख़्वार क़ैसर-बाग़ में
(802) Peoples Rate This