बोलेगा कौन आशिक़-ए-नादार की तरफ़
बोलेगा कौन आशिक़-ए-नादार की तरफ़
सारा ज़माना आज तो है यार की तरफ़
जिन आँख से लिया था दिल अब वो रही न आँख
हैरत से देखता हूँ रुख़-ए-यार की तरफ़
दरबाँ कभी जो रोके वो नाज़ुक मिज़ाज हैं
मुँह कर के सोएँ हम न दर-ए-यार की तरफ़
हारे हुए हो बोसों का कर लो अभी हिसाब
फ़ाज़िल है कुछ हमारा ही सरकार की तरफ़
बैठा है कब से मुंतज़िर याँ पर निगाह-ए-मेहर
देख आँख उठा के तालिब-ए-दीदार की तरफ़
पड़ती है जबकि अबरू-ए-क़ातिल पे मेरी आँख
रह रह के देखता है वो तलवार की तरफ़
दाग़-ए-रिया शराब से धोने के वास्ते
ज़ाहिद चला है ख़ाना-ए-ख़ु़म्मार की तरफ़
बुलबुल ने की बहार में किस यास से इक आह
चाक-ए-क़फ़स से देख के गुलज़ार की तरफ़
पढ़ता हूँ फ़ातिहा मैं सू-ए-क़ब्र-ए-कोहकन
होता है जब गुज़र कभी कोहसार की तरफ़
यूँ दिल पे मेरे पड़ती है आँख उस की जिस तरह
जल्लाद देखता है गुनहगार की तरफ़
करता है शौक़-ए-दिल के एवज़ मोल हुस्न का
दल्लाल बोलता है ख़रीदार की तरफ़
आईना साँ हूँ आमद-ए-दिलबर का हैरती
रुख़ सू-ए-दर है पुश्त है दीवार की तरफ़
फूलों में ये कहाँ ख़लिश-ए-ख़ार का मज़ा
जाना जुनूँ न दश्त से गुलज़ार की तरफ़
बर्बाद कर न ख़ाक मिरी ऐ हवा-ए-शौक़
ले चल उड़ा के कूचा-ए-दिल-दार की तरफ़
कौन अब करे हमारी तरफ़-दारी ऐ 'क़लक़'
दिल तक है अपना अपने दिल-आज़ार की तरफ़
(859) Peoples Rate This