हज़ार हादसात-ए-ग़म रवाँ-दवाँ लिए हुए
हज़ार हादसात-ए-ग़म रवाँ-दवाँ लिए हुए
कहाँ चली है ज़िंदगी कशाँ कशाँ लिए हुए
मिरे नसीब की ये ज़ुल्मतें न मिट सकीं कभी
कोई गुज़र गया हज़ार कहकशाँ लिए हुए
ये ज़िंदगी बदलते मौसमों का रंग-रूप है
कभी बहार का समाँ कभी ख़िज़ाँ लिए हुए
मिरा ये कर्ब है कि मेरा कारवाँ गुज़र गया
सिमट के रह गया हूँ गर्द-ए-कारवाँ लिए हुए
अगर वो जान-ए-आरज़ू मिले तो उस की नज़्र हो
खड़ा हूँ कब से मुंतज़िर मैं नक़्द-ए-जाँ लिए हुए
मिरे वक़ार का सवाल था मैं कुछ न कह सका
गुज़र गए वो राहतों का इक जहाँ लिए हुए
किसी भी ज़ाविए से 'अर्श' इस को देखिए मगर
क़दम क़दम पे ज़िंदगी है इम्तिहाँ लिए हुए
(941) Peoples Rate This